महामना पार्क में महाकैंप का हुआ आयोजन, लोगों ने प्रधानमंत्री को सुना लाइव

महामानपुरी करौंदी वार्ड के अंतर्गत महामना पार्क में देश के प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद का लाइव कार्यक्रम रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खुद प्रधानमंत्री की देख रेख में जो भी पात्र लोग उनकी अनेकों योजनाओं से अभी भी वंचित रह गए थे या जिन्हे और अन्य प्रकार की समस्याएं आ रही है आज महा कैंप का आयोजन कर सारे विभाग के लोगों को उस कैंप में अपना अपना स्टाल लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उसका तुरंत ही निस्तारण किया जा रहा है ।

   

इसी कड़ी में करौंदी वार्ड 33 के पार्षद श्याम भूषण शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि विकाषित भारत संकल्प यात्रा के तहत ये कार्यक्रम  मेगा कैंप आयोजित किया है जिसमे लाभार्थियों का चयन और पात्र छूटे हुए लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाने के लिए ये कैंप आयोजित है जिसमे वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम, मंत्री अनिल राजभर और विधायक सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे और आज ये मेगा कैंप सफल रहा । आगे बात करने पर उन्होंने बताया की जो भी वंचित रह गए हैं उनको 2014 से अभी तक कोई लाभ नही मिला उन्हे खोज कर इस विकास यात्रा से जोड़ना यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इसी कड़ी में सुसुवाही वार्ड के पार्षद सुरेश पटेल ने बताया की यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से जो वास्तव में पात्र रहे और किसी कारण वश उनको इन सभी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा था उनके लिए यह योजना वरदान के समान है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post