मैथिल समाज द्वारा 13 वें व दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव का होगा आयोजन

मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश द्वारा 13 वें दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव का आयोजन आगामी 23 और 24 दिसम्बर को नागरीप्रचारिणी सभा में किया जायेगा। इस बार के महोत्सव का आकर्षण मिथिला पेंटिंग, सिक्की पेंटिंग,मिथिला भाग का स्टॉल और मैथिली साहित्य होगा। प्रथम दिन वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुआना अमेरिका से पधारे शिक्षाविद अजय झा होंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 आर. आर. झा करेंगे।

प्रथम दिन रांची की लोकप्रिय गायिका ज्योति मिश्रा, मीरजापुर से इन्द्र कुमार त्रिपाठी, सोनभद्र से अभिषेक मिश्र 'मस्ताना' और झारखंड धनबाद कि लोकप्रिय गायिका डेजी ठाकुर द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी।प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा, एडवोकेट, सचिव दास पुष्कर, कार्यक्रम संयोजक गौतम कुमार झा एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post