भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के क्षेत्रीय विकास कार्यालय वाराणसी द्वारा एमएसएमई विकास पर आधारित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन शाखा एमएसएमई, विकास कार्यालय, वाराणसी द्वारा राम नगर औद्योगिक संघ एवं अटल इंक्यूबेशन सेंटर, बीएचयू वाराणसी के सहयोग से के.एन. उड्प्पा आडीटोरियम बीएचयू में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमों को वैश्विक बाजार के अनुरूप तैयार करना था।
कार्यक्रम के दौरान निखिल टी. फुण्डे, जिलाधिकारी, चंदौली ने कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सहायताओं पर विस्तार से चर्चा की। जिसमें वेण्डर विकास, पब्लिक प्राक्यूरमेंट पॉलिसी, सरकारी टेण्डरों में एमएसई उद्यमियों को उपलब्ध छूट इत्यादि प्रमुख विषय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, चंदौली ने किया। जिलाधिकारी ने निवेशकों व एमएसएमई उद्यमियों से इस अवसर का लाभ लेकर अधिक से अधिक रोजगार सृजन का आह्वान किया।कार्यक्रम का संयोजन वी. के. राणा, सहायक निदेशक, एमएसएमई ने किया ।स्वागत संबोधन राजेश चौधरी सहायक निदेशक एमएसएमई और धन्यवाद ज्ञापन रितेश बरनवाल सहायक निदेशक एमएसएमई ने दिया |