कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में पराड़कर एकादश की टीम विजयी


पराड़कर एकादश सोमवार कोआनंद चंदोला खेल महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में ईश्वरदेव मिश्र एकादश को आठ विकेट से मात देकर खिताब जीत लिया। जयनारायण इंटर कालेज के मैदान पर पहले खेलते हुए ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 119 रन बनाए। अमित कुमार मिश्र ने 39, सोनू ने नाबाद 32 व संदीप गुप्ता ने 11 रन बनाए। पराड़कर एकादश की ओर से श्री प्रकाश ने तीन, दीनबन्धु राय, अनिल कुशवाहा व प्रशांत मोहन ने एक-एक विकेट चटकाया।

जवाब में खेलने उतरी पराड़कर एकादश ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर जीत दर्ज करली। ईश्वरदेव मिश्र एकादश की ओर से शंकर चतुर्वेदी व नितिन टंडन ने एक-एक विकेट लिया। अनिल कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रशांत मोहन को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया। अनिल कुशवाहा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व श्री प्रकाश को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घेषित किया गया। आर॰पी॰ गुप्ता व राज बहादुर अंपायर व अजीत कश्यय स्कोरर थे।

  

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा की देश के विकास में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आजादी के समय से लेकर आज तक विकसित भारत में मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने पत्रकारपुरम आवास के सामने हिंदी  पराड़कर जी के नाम पर एक भव्य द्वार बनाने की घोषणा की और कहा यह द्वार विधायक निधि से बनेगा।  

खेल महोत्सव में विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज महामंत्री अखिलेश मिश्रा वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खेल पत्रकारिता से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार पद्मपति शर्मा, शुभाकर दुबे, काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, विकास पाठक, सुभाष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एके लारी, आशुतोष पांडेय, लक्ष्मीकांत द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post