आई सी सी आर विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संयोजित होरीजन सिरीज़ क्षितिज श्रृंखला वाराणसी में चौथी कड़ी के अंतर्गत बनारस घराने के लोकप्रिय शास्त्रीय गायक बंधु राहुल रोहित मिश्र का गायन सम्पन्न हुआ।इन के साथ तबले पर साथ दिया आनंद मिश्र ने तथा संवादिनी पर संगति रही पंक़ज मिश्र की ।तानपुरा पर सहयोग रहा मयंक मिश्र का। मिश्र बंधुओ ने गायन का आरंभ राग यमन में विलंवित एकताल में निबद्ध बन्दिश से किया ।
इसी क्रम में मध्य तीनताल में निबद्ध बन्दिश सुनाकर रससिक्त किया। कार्यक्रम को गति प्रदान की ठुमरी की रसपूर्ण प्रस्तुति से । कार्यक्रम का समापन हुआ संत गोस्वामी तुलसीदास जी के भक्तिभाव से परिपूर्ण भजन से । समस्त कार्यक्रम का संयोजन आई सी सी आर लखनऊ जोनल कार्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वाराणसी के संगीतप्रेमी सुधिजन तथा कलाकार जनो की गरिमामयी उपस्थिति रही।