शहर में इन दिनों भीषण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। शहर के अलग-अलग क्षेत्र में सुबह से लेकर देर शाम तक लोग घंटो जाम में फंसे रह रहे हैं। जाम का आलम यह है कि मुख्य सड़कों से लेकर गलियां तक इसकी चपेट में आ जा रही है वही शादियों का सीजन होने के चलते शाम होते-होते बेहद ही विकट स्थिति हो जा रही है
जहां एक और वाहनों की लंबी कतार लग जाती है तो वहीं दूसरी ओर मनमाने तरीके से वाहनो के चलने से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है लोग घंटे जाम में फंसे रह रहे हैं और अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। जहां एक और प्रशासन जाम मुक्त शहर के लिए कई कवायत कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर कई स्थानों और मुख्य चौराहा से ट्रैफिक विभाग की ओर से कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं रहा।
ककरमत्ता बरेका आदि आसपास के क्षेत्र में भीषण जाम लग रहा जहां यातायात पुलिस मौजूद नहीं रही और इस जाम में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली इसके साथ ही एंबुलेंस भी फांसी रही।