ख्वाजा गरीब नवाज साहब के दरबार में तिरंगा चादर चढ़ाने के लिए निकलेगा वाराणसी से जत्था

वाराणसी से ख्वाज़ा गरीब नवाज़ को तिरंगा चादर चढाने के लिए इस साल  शेख रमजान अली के नेतृत्व में एक जत्था निकलता है।ये लोग 32 साल से अकीदतमंदों का एक जत्थे के साथ वाराणसी से निकलते है इस साल यह 25 लोगो का जत्था 14/01/24 को कैंट स्टेशन से काशी विश्वनाथ ट्रेन से रवाना होगा उसी तिरंगे चादर को शनिवार को लाट मस्ज़िद स्थित मखदूम शाह बाबा के आस्ताने पर अकीदत मन्दो के लिए खोली गयी।जिसमे तमाम अकीदतमंदों ने चादर की जियारत की।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद हाजी ओकास अंसारी एवम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता दुर्गा प्रसाद गुप्ता शामिल हुए।


इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी ने बताया की शेख रमजान अली के नेतृत्व में ख्वाज़ा गरीब नवाज़ साहब को ये तिरंगा चादर पिछले 32 सालो से तमाम अकीदत मंदो के साथ ख्वाजा गरीब नवाज को तिरंगा चादर चढ़ाने के लिए जाता है।लोगो के रोजगार में बरकत के लिए और मुल्क में अमनोअमान के लिए और आपस में भाईचारगी के लिए  दुआ करते है । इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, शेख रमजान अली, राजू भारती, बबलू अंसारी आदि लोग मौजूद थे ।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post