उत्सव की नगरी बन चुके अयोध्या धाम में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर यहां राम भक्तों में यथार्थ गीता की प्रतियों का वितरण किया जा रहा है। इस आध्यात्म अनुष्ठान में यथार्थ गीता की एक लाख प्रतियां निशुल्क वितरित की जा रही है। यथार्थ गीता के प्रणेता स्वामी अड़गड़ानंद महराज की प्रेरणा से विभिन्न भाषाओं में अनुवादित यथा गीता का वितरण लता मंगेशकर चौक पर किया गया। बता दें,कि मिर्जापुर स्थित सक्तेशगढ़ आश्रम से 1 लाख से अधिक यथार्थ गीता अयोध्या भेजी गई है।
इस वितरण कार्यक्रम में एक बैनर भी शामिल किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी माता और संघ प्रमुख मोहन भागवत को यथार्थ गीता की प्रति देते चित्र भी दर्शाया गया है। वितरण का नेतृत्व कर रहे सोहमानंद बाबा ने बताया कि अब तक पच्चीस हजार से अधिक प्रतियां निशुल्क वितरित की जा चुकीं है। उन्होंने बताया, कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तक वितरण कार्यक्रम चलता रहेगा।