उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव एएसआई प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी आदेश।

उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के 45 जिलों में सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, 14 से लेकर 17 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है. हालांकि, उसके बाद तापमान में कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन फिर भी लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक यूपी में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा.


   

Post a Comment

Previous Post Next Post