काशी के संत महंतों की अपील, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन को मनाये उत्सव की तरह

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। भगवान राम भव्य श्रीराम मंदिर में विराजमान होंगे। ऐसे में संतों ने काशीवासियों से अपील किया है कि इस दिन को उत्सव की तरह मनाएं। प्रमुख मंदिर के महंत पंडित शिव प्रसाद पांडेय ने भी काशीवासियों से अपील की । 

उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम 500 साल बाद अयोध्या में अपने राज सिंहासन पर विराजमान होंगे। समस्त काशीवासियों व भारतवासियों से यही अपील है कि उस दिन अपने घरों, मंदिरों, मठों को भव्य तरीके से सजाएं। अखंड रामायण आदि का आयोजन करें। सभी भक्तों में मिठाई बांटे। दीपक भी जलाएं। उन्होंने रामकाज में योगदान देने के लिए पीएम मोदी व सीएम योगी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम जब अपने मंदिर में विराजमान होंगे तो सभी प्रकार के भय, शोक, रोग समाप्त हो जाएंगे। इसके साथ राम राज्य युग का प्रारंभ होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post