मकर संक्रांति के दिन पुलिस प्रशासन की रहेगी व्यवस्था पर कड़ी नजर

मकर संक्रांति के दिन गंगा घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं इसको देखते हुए काशी जोन डीसीपी आर एस गौतम ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन मेला क्षेत्र को 4 जोन 11 सेक्टर में विभाजित करके ड्यूटीया लगाई जाएगी गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था और विशेष कर गहरे पानी में स्नान न करें उसके संबंध में भी जगह-जगह बोट लगाया जा रहे हैं साथ ही साथ जो नाविक हैं उनके लिए भी एडवाइजरी जारी हो रही है।

सभी के लिए जीवन रक्षक उपकरण अपने नाव में रखें और निर्धारित क्षमता के अंतर्गत अपने नावो पर लोगों को बैठाएंगे  इसके अतिरिक्त विभिन्न जो मंदिर है दर्शन पूजन के लिए जैसे बाबा विश्वनाथ, काल भैरव संकट मोचन मंदिर में पुलिस की ड्युटिया विशेष कर लगाई जाएगी ताकि भीड़ को काबू किया जा सके इसके अतिरिक्त पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है विशेष कर मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन रहेगा और बेनिया बाग में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ कोई भी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा और मैदागिन चौराहे से बाबा विश्वनाथ कोई भी वाहन नहीं जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post