राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के तत्वावधान में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में ठंड के मद्दे नजर गर्म ऊनी कपड़े एवं कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि प्राकृतिक दृष्टि से ठंड का प्रकोप बढ़ा है ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि सारे समाज को साथ लेकर चलें जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी हम थोड़ी बहुत जो भी संभव मदद है वह करें .
इस भाव से राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के संयोजक रोहित कुमार सिंह ने एक संकल्प लिया है। और उसी के तहत विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है उनमें गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में लगभग 270 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में इसका वितरण किया गया है।