उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड ग्राउंड पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगमन हुआ । इस दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ ही भाजपा के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पहुचने के बाद लोगो ने उन्हें गुलाब का फूल व मालार्पण कर काशी आगमन पर स्वागत किया । इसके बाद बीएचयू हेलिपैड से सीधे सड़क मार्ग होते हुए उपमुख्यमंत्री सेवापुरी विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचें। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में कहा कि यह यात्रा या आयोजन नहीं है बल्कि पीएम मोदी की गारंटी है। पहली बार सरकार गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। कोई भी व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित नहीं रहने पाएगा।
डिप्टी सीएम एक दिनी दौरे पर वाराणसी के अराजीलाइन ब्लॉक के रामरायपुर गांव पहुंचे थे। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया।वही अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी किया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में डिप्टी सीएम विश्वनाथ धाम पहुँचे और बाबा का विधिवत पूजन किया। दर्शन पूजा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत मे उन्होंने बताया कि भव्य तरीके से राम दरबार सजेगा।