सारंग तालाब लक्ष्मीमाता मंदिर के समीप देर रात सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सारनाथ पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सारनाथ थाना प्रभारी के मुताबिक़, रवि शर्मा (40) एनडीआरएफ में कार्यरत थे। वर्तमान में बनारस में ही इनकी तैनाती थी। बीती रात वह सिगरा अपने आवास से रूपनपुर थाना सारनाथ निवासी अपने रिश्तेदार दीपक शर्मा के घर भोजन करके लौट रहे थे।
सारंग तालाब के आगे लक्ष्मी माता मंदिर के समीप बाइक और ऑटो में टक्कर हो गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची फैंटम तथा स्थानीय पुलिस ने उन्हें इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाने पर मृतक के परिजन पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। मृतक के दो बच्चे है। घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ मुख्यालय पर दी गई।