अयोध्या मे विकास कार्यों में आयी तेजी, अयोध्या और लखनऊ के बीच चलेगे 6 हेलीकॉप्टर

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से विकास कार्यों में भी तेजी आ गई है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के साथ ही एयरपोर्ट को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला बनाया गया है। इससे देश-विदेश से अयोध्या आने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। इस बीच लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं।

यह सेवा प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही 19 जनवरी से शुरू होंगी। अयोध्या जिला प्रशासन के सूचना विभाग ने बताया है कि राजधानी लखनऊ से अयोध्या तक कुल छह हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। इनमें से तीन हेलीकॉप्टर अयोध्या और तीन हेलीकॉप्टर लखनऊ से उड़ान भरेंगे। विभाग के मुताबिक, "यह सेवा 19 जनवरी से लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी। इन हेलीकॉप्टरों में आठ से 18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी और भक्तों को हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी।"

 


Post a Comment

Previous Post Next Post