बीएचयू फ्रांसीसी अध्ययन विभाग की ओर से पत्रकार वार्ता हुई आयोजित

भारतीय भाषाएँ और विश्व भाषाएँ - अनुवाद और व्याख्या" पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आगामी 18 से 20 जनवरी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय, एवं राष्ट्रीय अनुवाद मिशन, केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर के सहयोग से फ्रांसीसी अध्ययन विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे आयोजित किया गया है।

इस संगोष्ठी में मॉरिशस, फ्राँस, उज्बेकिस्तान, हाँगकाँग, कानाडा आदि अनेक देशों के विद्वान तथा अनुवादक शिरकत कर रहे हैं। इस संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के बीच एक सेतू के रूप में सामंजस्य स्थापित करना है। इस बात की जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान निदेशक प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह व समन्वयकः डॉ. तारिक खान, आयोजन सचिव डॉ. गीतांजलि सिंह ने संयुक्त रूप से दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post