आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में की गई चार्जशीट दाखिल

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में घटना के 60 दिन बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। छात्रा के साथ हैवानियत की घटना को लेकर आईआईटी छात्रों ने आठ दिन तक आंदोलन किया था। अब गिरफ्तारी के 18 दिन बाद कोर्ट में चार्टशीट दाखिल की गई है। दो सौ पेज से अधिक के आरोप पत्र में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, पीड़िता, उसके दोस्त के बयान को आधार बनाया गया है

एसीपी भेलूपुर डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चार्जशीट में पुलिस ने पीड़िता और उसके दोस्त के बयान के आधार पर घटनास्थल का पूरा विवरण, समय आदि को दर्शाया है। आरोपी भेलूपुर थाना क्षेत्र के बृजइंक्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर (बजरडीहा) का सक्षम पटेल और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान के रूट चार्ट को दर्शाया गया है। घटना के बाद तीनों कहां-कहां रहे, कब वाराणसी लौटे थे। घटना के पूर्व चेतगंज, सिगरा नगर निगम के पार्क के पास उनकी मौजूदगी से लेकर आईआईटी बीएचयू पहुंचने मार्ग इंगित किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य में आरोपियों की कॉल डिटेल, रूट चार्ट, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, उनके मोबाइल में सेव घटना से संबंधित डेटा का भी विवरण है। भौतिक साक्ष्य के तौर पर आरोपियों के मोबाइल, घटना में प्रयुक्त आरोपियों की बुलेट का जिक्र है।

Post a Comment

Previous Post Next Post