गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत कमिश्नरेट पुलिस ने की पैदल गश्त

 

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस काफी एक्टिव रही। पुलिस के ओर से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं गणतंत्र दिवस पर लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाहों में न पड़ने की अपील की गई। पुलिस के आलाअधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस डॉग स्क्वायड व बम निरोधक ददस्ते के साथ सड़कों पर निकली। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। 


पुलिस ने लक्सा, दशाश्वमेध, गोदौलिया आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ0 एस0 चिनप्पा, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, दशाश्वमेध थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ0 एस0 चिनप्पा ने कहा कि श्वान दल व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान मॉल व एनी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post