शहर के चारों तरफ 300 किलोमीटर आउटर रिंगरोड का निर्माण मार्च 2027 तक परियोजना को पूरा करने का रखा गया लक्ष्य


शहर के चारों तरफ 300 किलोमीटर आउटर रिंगरोड का निर्माण कराया जाएगा।इसमें 12 हजार रुपये की लागत लगी है और शासन ने प्रस्ताव में हरी झंडी दिखाई है। दरअसल, रिंगरोड बनने के बाद ट्रैफिक का दबाव काफी हदतक कम हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए ऊर्जा, नगर विकास व शहरी समग्र विकास मंत्री एके शर्मा ने आउटर रिंगरोड का प्रस्ताव तैयार कराया है। लोक निर्माण विभाग का प्रस्ताव  शासन को भेजा गया है। इसके लिए शासन स्तर से जल्द ही बजट आवंटन किया जाएगा और बजट मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। मार्च 2027 तक परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

आउटर रिंगरोड स्टेट और नेशनल हाईवे को कनेक्ट करेगा। आउटर रिंगरोड वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से चुनार-मिर्जापुर, एनएच-35, मिर्जापुर से भदोही, जौनपुर होते हुए औराई वाया एनएच 135 ए, गाजीपुर से जमानियां होते सैयदराजा वाया एनएच 24, जौनपुर से लालगंज वाया एसएच 66ए, लालगंज से सादात वाया एमडीआर-153 ई, सादात से गाजीपुर, चकिया से चुनार, चकिया से सैयदराजा ग्रीन फील्ड मार्ड, चकिया से सैयदराजा मार्ग जुड़ेगा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post