दशाश्वमेध व्यापार मंडल ने 22 जनवरी को राम ध्वजा यात्रा व मार्केट को सजाने को लेकर सभी से की अपील

दशाश्वमेध व्यापार मंडल ने 22 जनवरी को राम ध्वजा यात्रा व मार्केट को सजाने को लेकर सभी से अपील की।दशाश्वमेध व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियो ने गोदौलिया से निकलकर चितरंजन पार्क तक व्यापारियों एवं क्षेत्रीय लोगों से अपील किया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में प्रभु श्रीराम अपनी जन्मस्थली पर पांच शताब्दियों के पश्चात पुन: पधार रहे हैं। इस पावन अवसर का साक्षी बनने के लिए सम्पूर्ण ब्रह्मांड उत्सुकता से प्रतीक्षा में है। प्रभु श्री राम के स्वागत की भव्यता को बढ़ाने के लिए, हम दुनिया भर के सभी रामभक्तों सहित दशाश्वमेध व्यापार मंडल द्वारा इस ऐतिहासिक आयोजन के बारे में सभी से आग्रह करते है कि सभी मिलकर सामूहिक रूप से एकता के सबसे बड़े सूत्रधार भगवान श्रीराम के आगमन का उत्सव मनाएं। 

इस अवसर को विशेष और ऐतिहासिक बनाने के लिए 22 जनवरी को आप सभी अपने क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों एवं आवासों पर दिवाली की तरह से श्रीराम ध्वजा के साथ फूल मालाओं एवं रंग बिरंगे झालर व लाइट से सजाने के साथ अपने घरों एवं प्रतिस्थानो में कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाएं. कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक श्रीनारायण खेमका, अशोक जायसवाल अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान महामंत्री दीपक वासवानी आदि व्यापारी शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post