ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शङ्कराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के काशी पधारने पर काशीवासियों, सन्तों व भक्तों ने अन्त्यंत हर्ष के साथ जय घोष करते हुए भव्य स्वागत-वन्दन किया।
शङ्कराचार्य जी महाराज ने लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा काशी और राजघाट से जलमार्ग से शङ्कराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुँचकर सर्वप्रथम गौ माता का दर्शन कर उनको गौग्रास खिलाया, इसके बाद मठवासियों ने शङ्कराचार्य जी महाराज का चरण पादुका पूजन कर उनका वन्दन किया। उसके बाद भक्तों ने सामूहिक रूप से शङ्कराचार्य जी महाराज की आरती उतारी।इसके बाद शङ्कराचार्य महाराज ने भक्तों को प्रसाद व शुभाशीष प्रदान किया।
Tags
Trending