रामलला की प्रतिमा को आकार देने वाले काशी के डॉ. सुनील को किया गया सम्मानित

भगवान श्री राम की प्रतिमा को आकार डा.सुनील और प्रतिमा का निर्माण अरूण योगीराज विश्वकर्मा ने किया है भारत माता मंदिर के पास ललित कला केंद्र के ऑफिस में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ललित कला विभागाध्यक्ष डा.सुनील विश्वकर्मा को श्री विश्वकर्मा सभा उत्तर प्रदेश द्वारा विश्वकर्मा समाज रत्न से सम्मानित किया गया।

डा.सुनील विश्वकर्मा ने अयोध्या मे भगवान श्री राम की मूर्ति को आकार दिया है। मूर्तिकार कर्नाटक के अरूण योगीराज ने भगवान श्री राम की प्रतिमा बनाया है। विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डा.सुनील को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। मूर्तिकार अरूण योगीराज विश्वकर्मा को भी शीघ्र विश्वकर्मा रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष डॉ रामचंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, सोमनाथ विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post