प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर शहर भर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

प्रभु श्रीराम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सिर्फ़ प्रभु राम की नगरी अयोध्या ही नही बल्कि भोले बाबा की नगरी अयोध्या के रंग में रंगी नजर आयी, जगह जगह शोभायात्रा, प्रभात फेरी भंडारा सुंदर कांड की धूम रही, ऐसा उत्सव बनारस में ही नही पूरे दुनिया में कभी देखने को नही मिला। पूरे देश और दुनिया के विभिन्न शहरों में प्रभु श्रीराम के आगमन की ही धूम मची थी। सभी आयोजन प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा हेतु हुआ। लेकिन विश्व प्रसिद्ध शिव बारात समिति ने इन सबसे थोड़ा हटकर देश और विदेश के राम भक्तों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शोभा यात्रा का आयोजन प्रभु श्रीराम उत्सव यात्रा के नाम से किया। 

हमेशा की तरह इस बार भी शिव बारात समिति की यह उत्सव यात्रा बिलकुल अलग और अनूठी थी। उत्सव यात्रा में अयोध्या मंदिर की पूरी कथा ताला खुलने से लेकर शिला पूजन से लेकर अयोध्या में कोठारी बन्धुओं एवं कारसेवकों के बलिदान को झांकी और नाट्य रुपांतर से दिखाया गया और उस बलिदान के फलस्वरूप आज अयोध्या में भव्य मंदिर के रूप में दुनिया के सामने है। मंदिर की काष्ठ अनुकृति और प्राण प्रतिष्ठा उपरांत राम दरबार की भव्य झांकी शामिल रही ।

इस उत्सव यात्रा में नगर के सभी समाज के लोगों ने सक्रिय भागीदारी किया साथ ही नगर के लगभग सभी संस्था के लोग भी शामिल रहे जगह जगह पुष्प वर्षा होती रही। अंत में गोदौलिया पहुँच कर महा आरती के साथ समापन हुआ। जगदम्बा तुलस्यान, दिलीप सिंह, अजीत सिंह बग्गा, राजकुमार जायसवाल, अजय केशरी, मनोज जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।

इसी क्रम में प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर रघुनाथ नगर महमूरगंज मे श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के नवनिर्मित भव्य मंदिर में भगवान श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा यात्रा मन्दिर प्रांगण से निकल कर तुलसीपुर, महमूरगंज, श्रृंगेरी मठ तक गई शोभायात्रा यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, सम्मिलित रहे जो हाथों में श्री राम का पताका, घण्टा,शंख लेकर रामनाम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे । शोभायात्रा के बाद मन्दिर प्रांगण में भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व रामकिर्तन किया गया। इस अवसर पर साधना फाउण्डेशन के सौरभ मौर्या द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 51 सदस्यों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद स्नातक क्षेत्र वाराणसी, आर पी कुशवाहा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहे।

प्रभु श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व के उपलक्ष्य में काशीपुरा रामलीला समिति व सभी राम भक्तो द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । वही शोभायात्रा काशीपुरा से उठकर गोलादीनाथ पियरी कबीरचौरा लोहटिया मैदागिन बुलानाला होते हुए काशीपुरा जाकर सम्पन हुयी। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झाकियां सजाई गई थी जिसमे मुख्य अतिथि अरविंद सिंह पूर्व एम एल सी उपस्थित रहे। संरक्षक राजेंद्र प्रसाद क्षत्रिय ,विजय कुमार,शिव प्रसाद,राम किशोर, छेदी लाल अध्यक्ष आलोक सिंह आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post