ज्ञानवापी केस में व्यास जी के तहखाना के मामले में मंगलवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ की इजाजत प्रार्थना पत्र देकर जिला जज की अदालत में मांगी थी बता दे कि पिछले दिनों व्यास जी के तहखाना को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था।
सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाना में पूजा पाठ करता था 1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार के आदेश पर तहखाना में पूजा बंद हो गई थी एएसआई सर्वे की कार्रवाई के दौरान तहखाना की साफ सफाई हुई थी वही मामले में दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखी और वहीं अदालत ने 31 जनवरी की अगली तारीख निर्गत की है।