भेलुपुर थाना अंतर्गत बड़ी पटिया स्थित पद्मजा लान के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 22 वर्षीय युवक को धक्का मार दिया। जिससे युवक अनियंत्रित होकर गिर गया। गिरे हुए युवक पर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर तेजी से लेकर भागने लगा। स्थानीय नागरिकों ने दौड़ा कर काफी दूर पर उसे पकड़ लिया। प्रशासन को सूचना दिया गया।
मौके पर पहुंची प्रशासन ने ट्रैक्टर चालक और स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है। वही मृत युवक के शरीर को भी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक लल्लापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। भेलूपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझा बूझकर रास्ता को खाली कराया।