डबीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में मनाई गई महात्मा गांधी जी की 77वीं पुण्यतिथि

डबीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में भारत के प्रथम राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जी के चित्र पर माला-फूल अर्पित कर ,उनकी 77वीं पुण्यतिथि बेनियाबाग स्थित उनके चबूतरे पर मनायी गई।इस मौके पर अध्यक्ष श्रीशकील ने बताया कि मोहनदास करमचन्द गांधी जिन्हें हम महात्मागांधी को प्यार से बापू कहते हैं, आज ही के दिन गोडसे नामक व्यक्ति ने बापू को गोली मारकर हत्या कर दी थी। 


आगे बताया कि बापू ने अहिंसा अपनाकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलवावी। उन्होंने देश के नवजवानों को अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाया।श्रीशकील ने कहा कि इसी चबूतरे पर बापू के अस्थिकलश के अंतिम दर्शन करने लालबहादुर शास्त्री, डा. सम्पूर्णानन्द, पं० कमलापति त्रिपाठी मौजूद थे। अन्त में श्रीशकील ने भारत सरकार से 30 जनवरी को बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने की मांग की।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद वर्मा, हैदर मौलाई, नन्दकुमार यादव, इम्तियाज खां, कमालुद्दीन खां, चिंतित बनारसी, बाले षर्मा, विक्की यादव, बबलू विश्वकर्मा,मोहम्मद साबिर सूरज चौरसिया  कृष्णा पांडे अश्वनी सिंह अरुण उपाध्याय बालेश्वर शर्मा हैदर मुलाई चिंतित बनारसी उपस्थित रहे। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post