वाराणसी पहुंचे जगन्नाथ पुरी के प्रमुख अर्चक मधुसूदन श्रृंगारी ने पत्रकारों से की बातचीत

अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद वाराणसी पहुंचे जगन्नाथ पुरी के मुख्य अर्चक मधुसूदन श्रृंगारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,कि लंबे अरसे के बाद आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना का कार्य पूर्ण हुआ। 

उन्होंने कहा,कि अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में लोगों में खासा उत्साह देखा गया। वहीं प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान कई संत-समाज के लोग भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,कि ये पल हर सनातनी हिंदुओं के लिए गर्व का पल है।


Post a Comment

Previous Post Next Post