आगामी 25 जनवरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में 806 स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन नव मतदाताओं को प्राप्त होगा तथा कुछ नव मतदाताओं से प्रधानमंत्री वार्ता भी करेंगे।
इस संदर्भ में वाराणसी जिले व महानगर की संयुक्त प्रेस वार्ता सर्किट हाउस में आयोजित हुई,जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व काशी क्षेत्र के प्रभारी रणजीत राय ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा,कि 25 जनवरी को आयोजित होने वाले मतदाता सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री आशुतोष पाल, वाराणसी जिला प्रवासी क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष श्री अमन सोनकर,उपस्थित रहे।