जन कल्याण परिषद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कवि गोष्ठी और सम्मान समारोह किया आयोजित

जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन राम कटोरा स्थित अन्नपूर्णा सभागार में किया गया । संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी ने कहा था की "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा ", देश को आजादी दिलाने में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता।

इस अवसर पर कवियों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर विचार व्यक्त करते हुए अपनी काव्यांजलि दी ।कवि विमल बिहारी, गिरीश पाण्डेय, जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि कवियों ने रचना पाठ किया। इस मौके पर गिरीश पाण्डेय, राजेन्द्र गुप्ता, सिद्धनाथ शर्मा, संतोष कुमार प्रीत आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमुख दो समाज सेवियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि सिद्धनाथ शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन नेहरू पाण्डेय ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post