अखंड सौभाग्य की देवी मां मंगला गौरी के अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव पर निकली कलश यात्रा

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलागौरी माता के अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव के अवसर पर टाउनहाल मैदान से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। सर्वप्रथम माँ मंगलागौरी का आकर्षक माला फूल चुनरी से श्रृंगार किया गया। वही बाजे गाजे के साथ महिलाएं सर पर कलश लेकर जय जय कार के उद्घोष के साथ चल रही थी।

यह यात्रा टाउनहाल सेप्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मन्दिर पहुँच कर समाप्त हुयी । इस अवसर पर  महिलाएं बच्चे पारंपरिक परिधानों मे मौजूद रहे। और सभी माँ का गगनभेदी जयकारा लगाते चल रहे थे। वही डमरू दल द्वारा डमरू वादन किया गया। 

कलश यात्रा जिन भी मार्गो से गुजरी पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदीर के महंत पंडित नारायण गुरु ने बताया की माँ मंगला गौरी अखंड सौभाग्य की देवी है, लगभग 80 वर्षो से ये कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमे जो महिलाएं, अविवाहित कन्याएं श्रद्धा भाव से कलश उठाती है माँ की भरपूर कृपा उनपर बनती है और उन्हे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया की मन्दिर मे माँ के अन्नकूट श्रृंगार का आयोजन हुआ है जिसमे माँ को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित कर भक्तो मे प्रसाद वितरित किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post