श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधान मंत्री मोदी को काशी के बुनकर देंगे खास उपहार

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आने लगा है। इस ऐतिहासिक क्षण का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहते बनारस के बुनकरों ने अपने सांसद के लिए प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के लिए खास उपहार तैयार किया है। बनारस के बुनकर हथकरघा पर तीन महीनो की कड़ी मेहनत के बाद प्योर रेशम से रेशमी दुपट्टे को तैयार किया है। इस दुपट्टे पर बेहद ही खूबसूरत तरीके से प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर के उकेरा गया है। इस दुपट्टे को बनाने वाले बनारसी बुनकारी से जुड़े सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह दुपट्टा प्योर रेशम से हथकरघा पर तैयार किया गया है। इस दुपट्टे के दोनों तरफ राम मन्दिर की बेहद ही आकर्षक आकृति को उकेरा गया है। 

बनारस के बुनकरों द्वारा हथकरघे पर तैयार इस दुपट्टे को लेकर सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस दुप्पटे को ओढ़कर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो, बुनकरों के इस इच्छा को लेकर उन्होंने PMO अलावा CM Office पर पत्र भेजा है। इसके अलावा उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों से भी इस उपहार को प्रधानमंत्री को देने के लिए बात की है। ट्रस्ट की ओर से उन्हें आश्वासन भी दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post