मकर संक्रांति पर्व के दिन विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी बांटने का कार्यक्रम हुआ आयोजित

मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी बांटने का विशेष विधान है। इसको लेकर पूरे शहर भर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने के अपना एक अगल महत्व है। इसलिए कहीं-कहीं मकर संक्रांति को 'खिचड़ी' के नाम से जाना जाता है। मकर संक्रांति को खिचड़ी के रूप में मनाये जाने के पीछे बहुत ही पौराणिक और शास्त्रीय मान्यताएं हैं। 

इसी कड़ी मे मकर सक्रांति पर्व पर गुरु ब्रहस्पति देव मन्दिर में बाबा की भव्य झांकी सजा कर विशेष पूजन अर्चन किया गया इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजा कर भक्तो में प्रसाद का वितरण किया गया मन्दिर के सेवक रवि सेठ व राजा सेठ ने बताया कि काशी में दूर दूर से गंगा स्नान करने लोग आते है इनके स्वागत में यह परम्परा चली आ रही है और जिससे भक्तो को राहत मिले भगवान सबकी मुरादे पूरी करे साथ ही भक्तों ने लम्बी कतार लगा कर प्रसाद लिया । मकर सक्रांति पर्व पर गंगा घाटों के आस पास भी खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।

मकर संक्रान्ति के पर्व पर असि घाट के तीर्थ पुरोहित द्वारा दो दिवसीय अनवरत खिचड़ी का वितरण कराया जा रहा है। खिचड़ी वितरण में मुख्य रूप से राकेश पांडे , श्रवण कुमार मिश्रा, आशुतोष चतुर्वेदी और कई सदस्य मौजूद रहे।इसी क्रम में अस्सी घाट स्थित सुबह बनारस के मंच पर हनुमानगढ़ी अयोध्या राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के प्रेरणा स्रोत राजूदास द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट काशी क्षेत्र द्वारा आयोजित समरसता सहभोज अस्सी घाट सुबह ए बनारस मंच पर संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि महंत मोहित महाराज उपस्थित रहे। इस मौके पर राजेश कुमार पटेल, विनय कुमार सिंह, श्याम नारायण शर्मा, अमित कुमार त्रिगुण सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

इसी क्रम में दुर्गा कुंड मंदिर के पास काशी में आए हुए दर्शनार्थी एवं काशी वासियों के लिए मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर लोगों को सुबह 7:00 बजे से चाय और प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया। वार्ड नंबर 25 के पार्षद अक्षयवर सिंह ने कहा कि मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा इस भंडारे का आयोजन किया गया यह भंडारा रात्रि पर्यंत चलेगा जब तक यहां पर श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते रहेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक इस भंडारे में हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में मुख्य रूप से मोहित केजरीवाल, वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं। 


इसी क्रम में दुर्गाकुंड के पास ही श्री दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब द्वारा खिचड़ी का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश सिंह उर्फ उमेश सिंह की स्मृति में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रसाद रूप  खिचड़ी का वितरण किया गया।

                                

उन्होंने बताया कि दुर्गा मां की असीम कृपा से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति मनाई जा रही है और दुर्गा मंदिर के पास खिचड़ी का वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है।वहीं अब तक हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं और अभी भी खिचड़ी का वितरण चल रहा है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post