नगर में मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए मंझे व रंग बिरंगे पतंग की दुकाने जहां एक ओर सज गई है और लोग जमकर खरीददारी करते है लेकिन इधर कुछ सालों से चाईना मांझा से लोगो को काफी नुकसान हो रहा है रास्ता चलते कई लोग घायल हो गए और कितनो की मृत्यु हो जाती है यहा तक कि आसमान में उड़ने वाले पशु पक्षियों की जाने भी जाती है इन सब चीजों को देखते हुए जहा एक ओर समाजिक संगठन के द्वारा लोगो को इस मंझे का बहिष्कार करने के लिए जागरूक कर रहे है वही पुलिस प्रशासन के लोग काफी सक्रिय हो गए है किसी भी व्यक्ति को अगर यह जानलेवा मंझा बेचते पकड़ा गया तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट आर,एस, गौतम ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि यह जानलेवा मंझा है इससे लोग तड़प कर मर रहे है सड़को पर चलना मुश्किल हो गया है आए दिन लोगो सहित पशु पक्षीय घायल हो रहे है जो भी दुकानदार चाईना मांझा बेचते पाया गया तो उसे जेल भेजा जाएगा और यदि कही बिक रहा है तो आप लोग 112 नम्बर पर फोन कर सूचित करें और इसे गुप्त रखा जाएगा ।