रामपंथ से जुड़कर मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी और विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ० नजमा परवीन राम परिवार भक्ति आन्दोलन चला रही हैं ।
नाज़नीन अंसारी और डॉ० नजमा परवीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद कि सभी लोग 22 जनवरी को रामज्योति जलाए तो अयोध्या से रामज्योति लाने का फैसला किया। इसके लिये रामपंथ की ओर से रामज्योति यात्रा का आयोजन किया गया। रामज्योति यात्रा लमही के सुभाष भवन से अयोध्या के लिए निकली। यात्रा को मुख्य अतिथि पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा दल में नाजनीन अंसारी, डॉ० नजमा परवीन, ताजीम भारतवंशी, रोजा भारतवंशी, अफरोज खान शामिल हैं। नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में निकली रामज्योति यात्रा जौनपुर, अकबरपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी, जहाँ साकेत भूषण श्रीराम मंदिर के पीठाधीश्वर महंत शम्भू देवाचार्य रामज्योति सौपेंगे।