अवैध तरीके से बलरामगंज वाराणसी में टोल प्लाजा बनने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

अवैध तरीके से बलरामगंज वाराणसी मे बने टोल प्लाजा को लेकर जोरदार नारेबाजी कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि 2012 के प्रकरण से राष्ट्रीय राजमार्ग 233 सड़क का निर्माण वाराणसी जौनपुर आजमगढ़ का होना था जिसमें वाराणसी फोरलेन बन गया आजमगढ़ फोर लाइन बन गया बीच का 16 किलोमीटर जौनपुर का सड़क अभी तक बाधित है। सड़क बनी नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग ने टोल प्लाजा की वसूली के लिए टोल प्लाजा बनाकर तैयार कर दिया है जहां बलरामगंज वाराणसी में जो टोल प्लाजा बनकर तैयार है टोल प्लाजा से लगभग 2 किलोमीटर बाद सड़क ही नहीं बनी है तब भी राष्ट्रीय राजमार्ग टोल टैक्स वसूली के फिराक में है।

2012 के प्रकरण से जनपद जौनपुर के लगभग 4000 किसानों का जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहण किया था लेकिन अभी तक जनपद जौनपुर के किसानों को मुआवजा तक नहीं मिला जनपद जौनपुर के किसानों को मुआवजा दिया नहीं और बल्कि लगभग 4000 किसानों के ऊपर हाईकोर्ट इलाहाबाद में मुकदमा कर दिया है।किसान असहाय होकर मुकदमा लड़ रहे हैं कितने किसान इनके द्वारा भेजी गई नोटिस का जवाब भी नहीं लगा पा रहे है। टोल प्लाजा के निर्माण के रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री को हमने ज्ञापन भी दिया था लेकिन टोल प्लाजा का निर्माण नहीं रुक इसलिए हम सभी किसान टोल प्लाजा के 50-100 मीटर की दूरी पर बैठकर धरना प्रदर्शन शांति रूप से बिना सड़क के रोकथाम के संविधान में मिले हुए अधिकार के तहत धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post