मेराल। प्रखंड के डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल में एयर राइफल शूटिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। छात्रों को राइफल शूटिंग का प्रशिक्षण देने के लिए बतौर प्रशिक्षक बनारस से अश्विनी कुमार दुबे पहुंचे । उन्होंने कहा बच्चों में अगर इच्छा और लगन हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है। यह प्रशिक्षण एक सप्ताह तक विद्यालय में चलेगा। एयर पिस्टल और एयर राइफल से बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान तीन बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा।
डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि बच्चों के सभी क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है।पहले दिन प्रशिक्षण में सचिन कुमार गुप्ता, रौशन कुमार, राहुल कुमार यादव, शिवम कुमार, आयुष कुमार विश्वकर्मा, तलबिया नाहिद, संजना, पुष्पांजलि, अंकित कुमार सहित अन्य शामिल रहे। मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार, उप प्रधानाचार्य मधु कुमारी सिंह, रिजवान अंसारी, पारसनाथ विश्वकर्मा, सुफिया नाहिद, प्रियंका कुमारी, नागेंद्र प्रसाद ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।