बरेका चिकित्‍सालय में रेडियोलॉजी में नये आधुनिकतम नवाचार पर कार्यशाला सम्‍पन्‍न

केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय बरेका वाराणसी के सेमिनार हॉल में रेडियोलॉजी इन एडवांसेज पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारम्‍भ करते हुये प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी बरेका डा० देवेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में चिकित्‍सकीय जॉंच क्षेत्र विशेषतया रेडियोलॉजी में नित नये खोज हो रहे हैं, जिसे अपनाकर रोग को प्रारंभिक स्‍टेज में ही पता कर शीघ्र उपचार किया जा सकता है । 

ऐसी सभी जॉंच की जानकारी चिकित्‍सकों को होनी चाहिए, साथ ही साथ ऐसे अन्‍वेषणों से अद्यतन रहना चाहिए ताकि मरीजों का बेहतर एवं शीघ्र उपचार किया जा सके ।कार्यशाला में करौली डायग्‍नोस्टिक सेंटर की विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्‍ट चिकित्‍सक डा० दुर्गा देवी नारायणन ने कार्यशाला में उपस्थित चिकित्‍साधिकारी एवं

अन्‍य पैरामेडिकल स्‍टाफ को रेडियोलॉजी के विशिष्‍ट क्षेत्र में नई-नई आधुनिक तकनीकों से संबंधित एवं उन्‍नत तकनीकों द्वारा रेडियोलॉजी निदान पर व्‍याख्‍यान दिया, ताकि उपस्थित चिकित्‍साधिकारी इससे परिचित होकर  रोगियों को त्‍वरित एवं बेहतर चिकित्‍सा सुविधा प्रदान कर सकें । 


इस स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम में बरेका चिकित्‍सालय के डा० सुनील कुमार, डा० एस.के. शर्मा , डा० विजय सिंह,, डा० मिन्‍हाज अहमद, डा० एस.के. मौर्या , डा० अमित गुप्‍ता , डा० सौरभ सागर के अतिरिक्‍त मेडिकल ऑफिसर डा० विशालाक्षी मुदगल, डा० वी. मौर्या, डा० स्‍नेहांजलि शर्मा,  डा० अहमद हम्‍माद फैजल, डा० मो. फरजीन पी भी, डा० अजमल मोइद्दीन, डा० स्‍वाती एस, डा० एलिना पॉल के अलावे चिकित्‍सालय के पैरामेडिकल स्‍टाफ सर्वश्री दिनेश कुमार बांदिल, प्रशांतो कुमार, राकेश कुमार चौधरी, संजय कुमार एवं करौली डायग्‍नोस्टिक सेंटर के सर्वश्री मृत्‍युजंय सिंह के सहित उपस्थित रहे।  

 

 
 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post