गंगा घाटो पर अलाव की व्यवस्था न होने से लोग परेशान

धर्म और आस्था की नगरी काशी में घाटों का अपना अलग महत्व है लोग यहां दर्शन पूजन के अलावा दाह संस्कार और अपने पितरों का तर्पण करने काशी आते है इस समय काशी में ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है ठंड के अलावा यहां पर बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है बर्फीली हवाओं से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है वही लोग सड़कों पर तो जहां तहां नगर निगम द्वारा अलाव प्वाइंट पर अलाव ताप ले रहे हैं मगर  गंगा घाटों पर अलाव की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । 

जहां गंगा घाट पर लोग कर्म काण्ड और स्नान ध्यान करने आते है वहा न ही किसी पार्षद का ध्यान है न ही किसी विधायक ने इस ओर ध्यान दिया । गंगा घाट के आस पास लोग ठंड में ठिठुरते दिखे मगर प्रशासन का ध्यान भी इस ओर नही जाता है घाट पर कई जगह जगह लोग अपने से थोड़ी बहुत लकड़ियां इक्कठी करके अलाव की व्यवस्था कर रहे है ।इसी कड़ी में जब भेलूपुर जोन के उप नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद से बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी उन्होंने तुरंत ही लकड़ी की व्यवस्था कराने की बात कही।


Post a Comment

Previous Post Next Post