मारवाड़ी समाज की चुनाव प्रक्रिया लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में हुई संपन्न

मारवाड़ी समाज के सत्र 2024 - 2026 के लिए चुनाव प्रक्रिया रविवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी दीपक बजाज, अनिल जाजोदिया, सीए कमलेश अग्रवाल के सहयोग से मारवाड़ी समाज के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी, मंत्री उमाशंकर अग्रवाल, पुरुषोत्तम जालान, महेश चौधरी, गोविंद केजरीवाल, भरत सराफ, संजीव कुमार शाह ने समस्त चुनावी प्रक्रिया पूरी की। सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान के नेतृत्व में साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रधानमंत्री महेश चौधरी द्वारा पिछले वर्ष के कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया। 

इसके पश्चात चुनाव अधिकारी दीपक बजाज ने बताया कि चुनाव में 10 पदों के लिए 17 लोगों ने आवेदन किया, वहीं 16 कार्यकारिणी के 16 पदों के लिए 32 आवेदन आये। जिसमें पहली बार समाज के हित में पदाधिकारी पद पर से सात लोगों ने एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 16 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद शेष प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी दीपक बजाज ने सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय व स्वागत किया।इस मौके पर नवनिर्वाचित लोगों ने अग्रसेन महाराज की चित्र पर पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद लिया ।कार्यक्रम का संचालन महेश चौधरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार खेमका ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post