दशाश्वमेघ ज़ोनल आफिस मे लगाई गई जन चौपाल, मेयर ने सुनी जन समस्याएं

दशाश्वमेघ ज़ोनल आफिस बेनियाबाग मे जन चौपाल रखा गया जिसमे मेयर समेत अन्य अधिकारियों ने दर्जनों फरियादियों की समस्या सुनी। जिसमे अधिकतर समस्या अधिक गृह कर और जल कर से संबंधित रही। जिसपर मेयर अशोक तिवारी ने स्थानीय अधिकारी को कहा कि शिकायतों पर ध्यान देते हुए दूर करने का प्रयास करें।

वही पार्षद नरसिंह दास ने कहा कि जल कल की शिकायतों को दूर किया गया हैं, कुछ जल कल की समस्या को दूर करने का प्रयास हुआ है। पार्षदों द्वारा अलाव की भी समस्या को सुनते हुए मेयर ने संबंधित अधिकारी को आदेश किया है की अलाव की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए। दशाश्वमेघ और चेतगंज क्षेत्रों से फरियादी आये थे। मेयर ने कहा जो भी समस्या आती है उसे जल्द ही दूर किया जाता है और जो पार्षद लोगों ने अलाव को लेकर शिकायत किया है उसे दूर किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post