आतिशबाजी से भरा ट्रक आग का गोला बन गया।देर रात तमिलनाडु के नम्बर ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। तेज धमाका व आतिशबाजी सुनकर आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया लगभग 3 घंटे तक आतिशबाजी दगती रही और ट्रक धू-धू कर जलती रही। उन्नाव- पुरवा मार्ग पर 3 घंटे से ज्यादा जाम की स्थित बनी रही।
वहीं मौके पर पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया और बताया जा रहा है कि मौके से चालक फरार हो गया,पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्नाव - पुरवा मार्ग पर पुरवा कोतवाली के खरगी खेड़ा गांव के सामने हादसा हुआ है।
Tags
Trending