उत्तर प्रदेशीय के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा वाराणसी की अति आवश्यक विस्तारित बैठक महासंघ कार्यालय लोक निर्माण विभाग परिसर, वरूणा पुल, नदेसर, में रामचन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन बृजेश यादव, जिला मंत्री ने किया। इस अवसर पर उमेश बहादुर सिंह मण्डल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, मण्डल मंत्री उपस्थित रहे। 

बैठक में मुख्य रुप से चार बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी विभागों के चतुर्थ श्रेणी समूह "घ' कर्मचारियों की सीधी भर्ती की जाए। भर्ती पर लगा प्रतिबन्ध हटाया जाये तथा रिक्त स्वीकृत पदों पर एक अभियान चलाकर भर्तियां की जाए।और चतुर्थ श्रेणी के वेतनमान में व्याप्त विसंगति दूर की जाए। और साथ ही ये मांग की गई की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चपरासी का नाम परिवर्तित कर के कार्यालय सहायक पदनाम किया जाए। इस बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post