अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान तथा सांख्यिकी विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहयोग से 12 और 13 फरवर को सेमिनार कॉम्प्लेक्स, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 20वाँ आई आई पी एस सेमिनार 2024 आयोजित करने जा रहा है।
सेमिनार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान वाले अनेक प्रसिद्ध शिक्षाविद शोधार्थी डेवलपमेंट सेक्टर के पेशेवर, प्रजनन, लैंगिक समानता, जनसंख्या और पर्यावरण, पलायन और नगरीकरण, गरीबी तथा कुपोषण, युवावस्था और किशोरावस्था आदि पर अपने-अपने विचार रखेंगे। यह सेमिनार ऐसे सभी लोगों को उत्तर प्रदेश के भावी विकास के दृष्टिगत सार्थक संवाद और विमर्श के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है।