श्री काशी सत्संग मंडल वाराणसी के तत्वाधान में श्री बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में भव्य श्रीरामचरितमानस नवाहन पारायण महायज्ञ का आयोजन आचार्य सूर्य लाल शास्त्री महाराज के आचार्य तत्व में 111 भू देवों द्वारा आगामी 15 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए आचार्य सूर्य लाल शास्त्री ने कहा की ज्ञानपद प्रसंग के श्रवण व प्रभु श्री राम के नैनाभिराम झांकी का अवलोकन कर पुण्य के भागी बने। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को स्थापना होगी इसके बाद 16 फरवरी को श्रृंगार गौरी पूजन के पश्चात महायज्ञ किया जाएगा वही कथा के समापन पर 25 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी।