प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कागजी ओबीसी बताए जाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर कांग्रेस के राहुल गांधी का पुतला फूंका। नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ऊलजुलूल बयानों के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। आपको बताते चले कि बीते दिन राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के जाति को लेकर टिप्पणी करते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री जन्मजात ओबीसी नहीं है वह सिर्फ कागजों पर ही ओबीसी बने हुए हैं।