संत रविदास जयंती पर जन्मस्थली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा हुआ है। वाराणसी के कैंट, अलईपुर, बनारस स्टेशन पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।
बेगमपुरा एक्सप्रेस से जालंधर पंजाब से गुरु रविदास की जयंती मनाने यहां पहुंचे अनुयायियों के कारण आमतौर पर सुनसान रहने वाला कैंट स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 कोलाहल से भर गया करीब एक घंटा लेट ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों को लगा जैसे गुरु की गोद में आ गए। हर उम्र के लोग इनमें शामिल थे। कुछ उम्रदराज लोगों ने स्टेशन पर उतरते ही मत्था टेका तो कुछ ने गुरु का जयकारा लगा कर खुशी जताई। कुछ रविदास की वाणी. का गान करने लगे तो कई प्रेमाकुल लोगों की आंखें नम थीं और गला भरा था। मुख्य टिकट निरीक्षक प्रशांत सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन मिश्र के नेतृत्व में कर्मचारियों और जवानों ने फुट ओवरब्रिज से रैदासियों को बाहर जाने में मदद की। इसके बाद सभी सीरगोवर्धनपुर स्थित जन्मस्थली के लिए रवाना हो गए।