मिर्ज़ा मुराद थाना अन्तर्गत भिखारीपुर राजातालाब के पास पिकअप से दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। वही नौ लोग घायल हो गए हैं जिनमे से छह लोग मंडली अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती हैं। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
घायल महिला नूतन ने बताया कि वो बिहार समस्तीपुर से प्रयागराज जा रहे थे और रास्ते में दुर्घटना घट गई वहां में कुल 13 लोग थे जिसमें से एक की मृत्यु हुई है बाकी सभी को चोटे आई हैं।