चंदे के नाम पर छात्रों द्वारा मोटी रकम मांगे जाने से नाराज बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के दुकानदारों ने दुकाने की बंद

बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर के आस पास की दुकानें बंद हैं। दुकानदारों में काफी आक्रोश हैं,उन्होंने छात्रों पर आरोप लगाया है,कि वह सभी चंदे के रूप में 11 हजार रूपए तक की डिमांड कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी अलर्ट मूड में हो चीफ प्राक्टर आफिस में दुकानदारों को समझाया जा रहा है। दुकानदारों की कहना है,कि छात्र उनसे चंदे के नाम पर मोटी धनराशि मांग रहे हैं। इसके लिए दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर बीएचयू प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन,अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये से दुकानदारों में आक्रोश है। दुकानदारों का कहना है कि यहां उतनी आमदनी नहीं है। ऐसे में चंदे के रूप में मोटी रकम कहां से दे पाएंगे।

बीएचयू प्रशासन की ओर से दुकान खोलने से पहले भरोसा जताया जाता है,कि दुकानदारों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। लेकिन यहां कोई भी आयोजन होता है,तो छात्र चंदा लेने आ जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ छात्र ऐसे भी हैं,दुकान पर खा लेते हैं लेकिन पैसा नहीं देते हैं। इस पूरे मामले पर चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि कल शाम को एक शिकायत मिला था कि कुछ छात्र चंदा लेने के लिए विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। वहां दुकानदारों से उनकी बहस हो गई थी। सूचना मिलते ही प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने सभी को समझा बूझकर मामले को शांत कराया था। उन्होंने कहा, कि दुकानदारों ने दुकान बंद कर दिया है उनकी समस्याओं को लेकर हम लोग चर्चा कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो अनुकूल कदम होंगे वह उठाए जाएंगे। चंदे को लेकर दुकानदारों के साथ बैठक के बाद प्रशासन की बैठक की जायेगी और एक कठोर निर्णय लिया जायेगा। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है सभी संकाय एवं विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाती हैं इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 18 लाख रुपए का बजट दिया है,एवं छात्रावास में सरस्वती पूजा मनाने के लिए 7 हजार रूपए वार्डन को दिए जाते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन और वार्डन की अध्यक्षता में इसकी निगरानी की जाती है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post