नगर निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदारों ने काफी संख्या में एकत्रित हो कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने कहा कि सामान्य अभियन्त्रण विभाग के ठेकेदारो के समस्याओं का निस्तारण न होने से मुख्य अभियन्ता कक्ष के बाहर सांकेतिक ध्यान आकर्षण कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने कि कई माह से ठेकेदार समस्याओं का सामना करते चले आ रहे हैं। जिसमे
जी० एस० टी० प्रति पूर्ति का न होना, निविदाओं का निर्धारित समय में निस्तारण न होना, जी० एस० टी० रहित निविदा व अनुबन्ध न कराना, नई दरो को लागू किया जाना बेबुनियाद शिकायत पर ठेकेदारों को काली सूचि में डालने आदि सहित अन्य गम्भीर समस्याओं के सम्बन्ध में हमने मांगपत्र देकर निस्तारण हेतु दिया था।
लेकिन इन समस्याओं के समाधान की दिशा में विभाग द्वारा आज तक रूचि नहीं लिया जा रहा है परिणामस्वरूप आगे निविदाओं में भाग लेने व विकास कार्यों को करने में अपने आप को हम ठेकेदार असमर्थ पा रहे है।