मंगलवार की सुबह अचानक मौसम बिगड़ा और झोंकेदार हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। वाराणसी में बिजली कड़कने के साथ बारिश की वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने वाराणसी व आसपास के जिलों में बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से माह के शुरूआत में बारिश हुई थी। उसके बाद मौसम साफ हो गया और अच्छी धूप की वजह से लोगों को राहत मिली थी। लेकिन बारिश के कारण तापमान में लगभग पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस के चलते वाराणसी व आसपास के इलाके में लगभग 20 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। औसत तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है